11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदीप घोष के आवास का निगम अधिकारियों ने किया निरीक्षण

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर अवैध निर्माण का भी आरोप लगा है.

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर अवैध निर्माण का भी आरोप लगा है. इस बाबत म्युनिसिपल कोर्ट के निर्देश पर निगम अधिकारियों ने सोमवार को घोष के आवास का दौरा किया. एक अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग विभाग के इंजीनियर मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने घोष के मकान जायजा लिया. जल्द ही कोर्ट को रिपोर्ट सौंप दी जायेगी. इसके बाद म्युनिसिपल कोर्ट के निर्देश पर अगला कदम उठाया जायेगा. बता दें कि इस मामले में संदीप घोष के आवास पर निगम के बिल्डिंग विभाग की ओर से नोटिस चस्पा किया गया था. वार्ड-33 स्थित बेलियाघाटा इलाके में घोष का चार मंजिला मकान है. आरोप है कि संदीप घोष ने निगम के बिल्डिंग एक्ट का पालन किये बगैर इमारत बनायी है. मकान के चारों तरफ चार फीट की जगह भी नहीं छोड़ी गयी है. इमारत की छत का एक हिस्सा अवैध तरीके से बढ़ाया गया है.

आरजी कर के पूर्व छात्र संघ से डॉ सुदीप्त राय निष्कासित

कोलकाता. श्रीरामपुर के तृणमूल विधायक व आरजी कर मेडिकल कॉलेज की रोगी कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुदीप्त राय को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र संघ से निष्कासित कर दिया गया है. एक बैठक के बाद एक्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने उनकी सदस्यता रद्द करने का फैसला किया. बता दें कि डॉ सुदीप्त पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के करीबियों में गिने जाते हैं. वह आरजी कर कांड में सीबीआइ जांच के घेरे में भी हैं. सीबीआइ उनके घर, नर्सिंग होम की तलाशी ले चुकी है. साथ ही सीबीआइ और इडी सुदीप्त से पूछताछ भी कर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें