‘डाना’ से निबटने को निगम ने शुरू की तैयारियां
चक्रवाती तूफान ‘डाना’ को लेकर हावड़ा नगर निगम भी सतर्क है और इससे निबटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.
संवाददाता, हावड़ा
चक्रवाती तूफान ‘डाना’ को लेकर हावड़ा नगर निगम भी सतर्क है और इससे निबटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. बताया जा रहा है कि इस तूफान का असर मंगलवार से दिखना शुरू हो जायेगा. राज्य के अन्य जिलों के साथ-साथ हावड़ा में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के आसार हैं. इस बाबत निगम अलर्ट मोड में आ गया है.
इस संबंध में निगम के वाइस चेयरमैन सैकत चौधरी ने बताया कि हाल ही में रेमाल से निबटने के लिए निगम ने जैसी तैयारी की थी, वैसी ही तैयारियां डाना को लेकर भी की गयी हैं. भारी बारिश होने से जल-जमाव होना तय है.
इसलिए 70 से अधिक पंपों को तैयार रखा गया है, जिसमें दो बड़े पंप भी शामिल हैं. कोशिश यही रहेगी कि कम समय में पानी निकाल दिया जाये. कंट्रोल रूम खोले जायेंगे, जिसका नंबर मंगलवार तक जारी कर दिया जायेगा. किसी भी तरह की परेशानी होने पर लोग फोन कर जानकारी दे सकेंगे.
बारिश के दौरान स्ट्रीट लाइटों को बंद रखा जायेगा, ताकि कोई बिजली के संपर्क में न आये. श्री चौधरी ने बताया कि जर्जर मकानों और गोदामों के मालिक को पहले ही निगम की ओर से नोटिस भेजा गया है. बता दें कि पिछले दिनों घुसुड़ी में एक जर्जर गोदाम की छत ढहने से चार श्रमिकों की जान चली गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है