ठंड में वायु प्रदूषण रोकने को निगम ने शुरू की तैयारी
बैठक बाद मेयर ने बताया कि दीपावली में हुई आतिशबाजी के कारण कोलकाता की हवा प्रदूषित हो गयी थी.
कोलकाता. ठंड के मौसम में कोलकाता में वायु प्रदूषण बढ़ जाता है. इससे निबटने के लिए कोलकाता नगर निगम में शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें मेयर, निगम आयुक्त, बिल्डिंग विभाग के डायरेक्टर जनरल (डीजी), पार्क एंड स्क्वायर एवं ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे. बैठक बाद मेयर ने बताया कि दीपावली में हुई आतिशबाजी के कारण कोलकाता की हवा प्रदूषित हो गयी थी. वायु प्रदूषण कम करने के लिए विभिन्न बोरो को निर्देश जारी किया गया है. इसके तहत इमारत को ढक कर निर्माण या मरम्मत कार्य करने को कहा गया था. साथ ही जिन इलाकों की सड़कों पर गाड़ियों की संख्या अधिक रहती है, वहां ठोस कचरा प्रबंधन विभाग को दिन में तीन बार सड़क पर पानी का छिड़काव करने को कहा गया है. पार्क एंड स्क्वायर विभाग को पेड़-पौधे पर पानी का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है. कोलकाता में मिस्ट कैनन व स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव जारी है. ठंड में भी यह व्यवस्था जारी रहेगी. मेयर ने बताया कि कोलकाता के सात वार्ड ऐसे हैं, जहां निकासी के लिए सीवरेज व ड्रेनेज सिस्टम नहीं है. उक्त वार्डों में सीवरेज लाइन बनायी जायेगी. वार्ड संख्या-108, 109, 126, 127, 139, 140 एवं 141 में सीवरेज लाइन तैयार तैयार करने का जिम्मा कोलकाता पर्यावरण सुधार निवेश कार्यक्रम (केइआइआइपी) को सौंपा गया है. यह काम फरवरी से शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है