निगम ने शहर में अवैध निर्माण को रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम

महानगर में अवैध निर्माण पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए कोलकाता नगर निगम पिछले साल से ही जद्दोजहद कर रहा है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 29, 2025 1:45 AM

कोलकाता. महानगर में अवैध निर्माण पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए कोलकाता नगर निगम पिछले साल से ही जद्दोजहद कर रहा है. ताकि, कोलकाता में एक भी इमारत को अवैध तरीके से तैयार ना किया जाये. ऐसे में शहर में अब अवैध निर्माण को रोकने के लिए निगम की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है. यह निर्णय लिया गया है कि अवैध निर्माण को रोकने के लिए निगम कोलकाता पुलिस के साथ समन्वय रख कर कार्य करेगा. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मुद्दे पर जल्द ही निगम में कोलकाता पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक होगी. इस तरह की बैठक नियमित अंतराल पर भी हो सकती है. वहीं,निगम की ओर से इस संबंध में जल्द ही एक अधिसूचना भी जारी की जी सकती है. गौरतलब है कि यह निर्णय मेयर फिरहाद हकीम के साथ बैठक के बाद लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है