10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ महापर्व तक आपदा प्रबंधन के लिए अलर्ट रहेगा नगर निगम : तारक सिंह

मौसम विभाग ने कालीपूजा और दिवाली के दिन बारिश की संभावना जतायी है. ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कोलकाता नगर निगम अलर्ट हो चुका है.

10 नवंबर तक ड्रेनेज विभाग की सभी छुट्टियां रद्द

संवाददाता, कोलकातामौसम विभाग ने कालीपूजा और दिवाली के दिन बारिश की संभावना जतायी है. ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कोलकाता नगर निगम अलर्ट हो चुका है. प्रकृतिक आपदा प्रबंधन के लिए निगम, कालीपूजा से छठ तक अलर्ट मोड पर रहेगा. यह जानकारी कोलकाता नगर निगम के सीवरेज व ड्रेनेज विभाग के मेयर परिषद के सदस्य तारक सिंह ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. तारक सिंह ने कहा कि काली पूजा के दिन बारिश की आशंका को देखते हुए सोमवार को निगम में ड्रेनेज विभाग की उच्च स्तरीय बैठक हुई. उन्होंने बताया कि हर साल मानसून को ध्यान में रखते हुए ड्रेनेज विभाग 31 अक्तूबर तक ही अलर्ट मोड पर रहता है. पर इस बार मौसम के मिजाज को देखे हुए 10 नवंबर तक अलर्ट रहेंगे. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस संबंध में निगम आयुक्त धवन जैन अधिसूचना भी जारी करेंगे. साथ चक्रवाती तूफान ‘डाना’ से निपटने के लिए जिस टीम का गठन किया गया था उन्हें 10 तारीख तक सक्रिय रखा जायेगा. इस टीम में पेड़ काटने वाले लोगों के साथ सीविल इंजीनियरिंग, ड्रेनेज, इलेक्ट्रिकल, पार्क एंड स्क्वयर विभाग भी शामिल है. बैठक में ‘डाना’ से हुए जल जमाव की स्थिति की समीक्षा की भी की गयी. श्री सिंह ने बताया कि काली पूजा से छठ पूजा तक आपदा प्रबंधन की व्यवस्था रहेगी. बारिश के पूर्वानुमान के अनुसार, निगम आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेगा. निगम का ड्रेनेज विभाग त्योहार वाले दिन 24 घंटे निगरानी करेगा. उन्होंने बताया कि निगम के 82 पंपिंग स्टेशनों से 460 पंप व सक्शन मशीनों से लेकर आवश्यक उपकरण सक्रिय रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें