निगम ने पोर्ट ट्रस्ट को लिखा खत, उपचुनाव बाद होगी बैठक

मामले को गंभीरता से लेते हुए निगम आयुक्त धवल जैन ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ट्रस्ट को पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 12:38 AM

कोलकाता में नदी कटाव का मामला

कोलकाता. नदी का जलस्तर बढ़ने से कोलकाता पर खतरा मंडराने लगा है. नीमतला एवं बागबाजार घाट का एक हिस्सा टूट गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए निगम आयुक्त धवल जैन ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ट्रस्ट को पत्र लिखा है. यह जानकारी शनिवार को मेयर फिरहाद हकीम ने दी. उन्होंने बताया कि वह इस मुद्दे पर विधानसभा उपचुनाव के बाद खुद पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन के साथ बैठक करेंगे. मेयर ने कहा कि महानगर, फरक्का और गंगा सागर तक गंगा नदी की ड्रेजिंग कराये जाने की आवश्यकता है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को पत्र भी भेजा गया है.

अवैध निर्माण के लिए पार्षद जिम्मेदार नहीं : मेयर

लेक थाना क्षेत्र में 23 अवैध निर्माण हो चुके हैं. इसे लेकर कोर्ट में मामला भी चल रहा है. इस विषय में मेयर ने बताया कि रिफ्यूजी रिफॉर्म की भूमि पर अवैध निर्माण किया गया है. इस संबंध में कोर्ट से जो निर्देश मिलेगा, हम उस पर कार्य करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि महानगर में अवैध निर्माण के लिए पार्षद जिम्मेदार नहीं है. देखरेख की जिम्मेदारी बिल्डिंग विभाग के डायरेक्टर जनरल (डीजी) और निगम आयुक्त पर है. अवैध निर्माण पर अंकुश लगाना पार्षदों का काम नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version