भ्रष्ट कारोबारी खुद ही लगा लेते हैं आग, जारी है फायर ऑडिट : मंत्री

विधानसभा. चालू वित्त वर्ष में 2900 से अधिक फायर ऑडिट हुए, छह नये दमकल केंद्र खुलेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 12:10 AM

विधानसभा. चालू वित्त वर्ष में 2900 से अधिक फायर ऑडिट हुए, छह नये दमकल केंद्र खुलेंगे दमकल मंत्री सुजीत बोस ने दी जानकारी कोलकाता. राज्य की अग्निशमन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुराने फायर स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है. आवश्यकतानुसार कई जगहों पर नये फायर स्टेशन भी बनाये जा रहे हैं. पर कुछ भ्रष्ट कारोबारी इंश्योरेंस क्लेम पाने के लिए खुद अपने व्यवसायिक स्थल पर आग लगा देते हैं. ये बातें विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल में राज्य के अग्निशमन व आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहीं. मंत्री ने बताया कि राज्य में फायर ऑडिट जारी है. पिछले 2023 में कुल 3461 फायर ऑडिट किये गये थे. चालू वित्त वर्ष में 2900 से अधिक ऑडिट हो चुके हैं. मंत्री ने बताया : ऑडिट के दौरान हम आग लगने के कारणों को भी समझने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि कई जगहों पर जान-बूझ कर आग लगायी जाती है. जांच जारी है और ऐसे व्यवसायियों पर नजर रखी जा रही है. मंत्री ने सदन को बताया कि आजादी के बाद से साल 2011 तक राज्य में मात्र 109 फायर स्टेशन थे. पर 2011 के बाद ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली सरकार ने और 55 फायर स्टेशन बनाये हैं. वहीं, आवश्यकता के अनुसार राज्य में कई जगहों पर फायर स्टेशन तैयार किये जा रहे हैं. कोलकाता में कालीघाट व टॉलीगंज फायर स्टेशन का नवीनीकरण किया जा रहा है. इसके अलावा आवश्यकता को समझते हुुए दार्जिलिंग, गोरुबथान, कालिम्पोंग, इटाहार, बानारहाट और तारापीठ मंदिर के पास फायर स्टेशन बनाये जा रहे हैं. मंत्री ने बताया कि जंगीपुर में फायर स्टेशन तैयार हो चुका है. सदन को मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि, दमकल विभाग के पास छह लैडर हैं. जल्द ही और 12 लैडर खरीदे जायेंगे. इनकी ऊंचाई 18, 24 और 32 मीटर होगी. उन्होंने यह भी बताया कि आग बुझाने के लिए 10 ड्रोन सह अग्निशमन के लिए 75 वाहन खरीदे जा रहे हैं. इनमें 50 वाहन खरीद ली गयी है और 25 खरीदे जायेंगे. मंत्री ने बताया कि गंगासागर में संकरी गलियाें में आग बुझाने के लिए बाइक की भी व्यवस्था रखी गयी है. आग की घटनाओं पर सीएम भी जता चुकी हैं नाराजगी : ज्ञात कोलकाता में आग लगने की घटनाओं पर सीएम ममता बनर्जी पहले ही गुस्सा व्यक्त कर चुकी है. बड़ाबाजार समेत कोलकाता में कई जगहों पर आगजनी की घटनाओं पर सीएम ने दमकल विभाग को पुलिस व व्यवसायियों के साथ मिल कर काम करने का निर्देश दिया है. उनके निर्देश पर ही दमकल विभाग जोर शोर से फायर ऑडिट कर रहा है और अग्निशमन व्यवस्था को मजबूत करने में लगा हुआ है. गंगासागर मेला के लिए विशेष व्यवस्था : मंत्री ने बताया विश्व प्रसिद्ध गंगासागर मेले के लिए हर साल की तरह इस बार भी 11 अस्थायी फायर स्टेशन की व्यवस्था रहेगी. मेला परिसर में आग बुझाने के लिए 100 से अधिक मोटरसाइकिल सवार फायर फाइटर तैनात रहेंगे. वहीं, अग्निशमन वाहन में पानी भरने के लिए मेला परिसर में 188 प्वाइंट तैयार किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version