बैरकपुर
. भाटपाड़ा नगरपालिका में भ्रष्टाचार के एक पुराने मामले में बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह कोर्ट के आदेश पर 14 नवंबर को सीआइडी मुख्यालय भवानी भवन में पेश हुए थे. उनसे चार घंटे तक पूछताछ हुई थी. इसी मामले में वह गुरुवार को फिर भवानी भवन पहुंचे. मौके पर अर्जुन सिंह ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में ममता सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी डर गयी हैं. इस कारण ही वह विपक्ष को घेरने और उन्हें परेशान करने के लिए सीआइडी का इस्तेमाल कर रही हैं. वह विरोधी दल के नेताओं को डरा-धमका कर सत्ता में बने रहने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन 2026 में वह सत्ता में नहीं रह पायेंगी. सीएम आरजी कर मामले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार न कर, विपक्षियों को परेशान कर रही हैं.बता दें कि अर्जुन सिंह ने 14 नवंबर को सीआइडी कार्यालय से बाहर निकलने पर आरोप लगाया था कि उनकी हत्या के लिए रूसी केमिकल मंगाया गया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि शुभेंदु समेत करीब पांच शीर्ष भाजपा नेताओं को मारने की साजिश हो रही है. संयोग से सीआइडी के समन पर पहली बार पेश होने के बाद उन्होंने मेडिकल टेस्ट भी कराया था. उन्होंने दावा किया कि वह जितनी बार सीआइडी कार्यालय जायेंगे, उतनी बार मेडिकल टेस्ट करायेंगे.फिर सीआइडी के सामने पेश हुए अर्जुन सिंह, हुई पूछताछ
भाटपाड़ा नगरपालिका में भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रही राज्य पुलिस की सीआइडी टीम ने पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह को फिर तलब किया. गुरुवार को श्री सिंह भवानी भवन स्थित सीआइडी मुख्यालय पहुंचे, जहां वह करीब तीन घंटों तक रहे. सिंह के भाटपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन रहने के दौरान उक्त नगरपालिका और एक सहकारी बैंक में भ्रष्टाचार होने के आरोप लगे हैं. सूत्रों के अनुसार, जरूरत पड़ने पर सीआइडी पूर्व सांसद सिंह को फिर तलब कर सकती है. इस दिन श्री सिंह मामले को लेकर पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया : मुझे मारने की कोशिश हो रही है. मुख्यमंत्री विपक्ष से भयभीत हैं, इसलिए विपक्षी दल के नेताओं को घेरने की कोशिश हो रही है. सीआइडी पहले भी मुझे बुलायी थी और मेरा समय बर्बाद हुआ. समय बर्बाद करने के लिए फिर बुलाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है