हत्या के आरोप में प्रेमिका के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार कोलकाता. जोड़ाबगान थाना अंतर्गत सेन लेन में बीमा एजेंट अभिजीत बंदोपाध्याय उर्फ पायरा बाबू की हत्या के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया. वह नदिया जिले के चापड़ा का रहने वाला है. उसके पास से अभिजीत का मोबाइल फोन, अंगूठी एवं चेन भी बरामद किये गये हैं. आरोपी को शनिवार को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया जायेगा. आरोपी किशोर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अभिजीत बीमा के सिलसिले में उसके घर आता-जाता था. कई बार उसकी मां भी अभिजीत के घर गयी थी. इस दौरान अभिजीत और उसकी मां के बीच गहरे संबंध बन गये. लेकिन उसे यह पसंद नहीं था. उसने कई बार अपनी मां को अभिजीत से दूर रहने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी. इस कारण उसने अभिजीत की हत्या की साजिश रची. बुधवार को वह जोड़ाबगान निवासी अभिजीत के घर गया और उसके सिर व हाथों पर चाकू से कुल 11 वार किये. फिर उसके गले से सोने की चेन, अंगूठी और मोबाइल लेकर भाग निकला. डीसी (नॉर्थ) दीपक सरकार ने बताया कि अभिजीत के मोबाइल फोन को ट्रेस कर पुलिस की टीम आरोपी किशोर तक पहुंची. उसके पास से अभिजीत के पास से गायब सोने के जेवरात बरामद कर कर लिये गये हैं. साथ वारदात में उसके साथ कोई और शामिल था या नहीं, इसका पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है