18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस पार्षद पर रंगदारी मांगने व धमकी देने का आरोप

आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज, पार्षद ने आरोपों को किया खारिज

आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज, पार्षद ने आरोपों को किया खारिज बेलघरिया. उत्तर 24 परगना के बेलघरिया थानांतर्गत नंदननगर के बटतला में रंगदारी नहीं देने पर एक दुकानदार से दादागिरी करने और उसका सामान फेंक देने का आरोप कमरहट्टी नगरपालिका के एक तृणमूल पार्षद पर लगा है. पीड़िता उज्ज्वला दास ने घटना की थाने में शिकायत की है. आरोप है कि वार्ड 30 के तृणमूल पार्षद ने उनसे 10 हजार की रंगदारी मांगी और देने में असमर्थता जताने पर दुकान बंद कराने की धमकी दी गयी. महिला का आरोप है कि मंगलवार सुबह तृणमूल पार्षद अपने कुछ समर्थकों के साथ आकर महिला को दुकान खोलने से रोका. जब उसने दुकान खोलने की कोशिश की, तो उससे झड़प हो गयी. उसकी दुकान के सामान फेंक दिये गये. महिला का आरोप है कि उसके हाथ और सिर में भी चोट लगी है. बताया जाता है कि 40 साल पुरानी स्टेशनरी की दुकान है. महिला दुकान चलाकर अपना गुजारी करती है. इधर, वार्ड 30 के पार्षद तपन आचार्य ने आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि दुकान का हिस्सा सड़क की ओर पांच फीट जगह को कब्जा कर आगे बढ़ा लिया गया था, जिसे तोड़ने को कहा गया था, लेकिन नहीं तोड़ा गया है. इधर, कमरहट्टी के तृणमूल विधायक मदन मित्रा का कहना है कि मामले को देखा जा रहा है. यह भी ध्यान रखा जायेगा कि महिला को न्याय मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें