जलजमाव को लेकर हंगामा पार्षद पति से की बदसलूकी
आरोप लगाया गया है कि पार्षद के पति पर हाथ भी उठाया गया है. इसे लेकर इको पार्क थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
कोलकाता. विधाननगर नगर निगम के 14 नंबर वार्ड के हतियारा शारदा पल्ली इलाके में बदहाल सड़क और सड़क पर जलजमाव को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि कांग्रेस की पार्षद गीता सरदार के घर पर जाकर लोगों ने विरोध जताया और पार्षद के पति से बदसलूकी की गयी. आरोप लगाया गया है कि पार्षद के पति पर हाथ भी उठाया गया है. इसे लेकर इको पार्क थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि उल्टे पार्षद के पति ने लोगों के साथ मारपीट की है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात अचानक उक्त इलाके के कुछ लोगों ने उक्त वार्ड की कांग्रेस पार्षद गीता सरदार के घर पहुंचकर बाहर से नारेबाजी किया और विरोध जताया. लोगों का आरोप है कि हतियारा शारदा पल्ली में बदहाल सड़क और सड़क पर ही जल जमाव के कारण आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. उक्त पार्षद पर इलाके में सड़क और निकासी को लेकर काम नहीं करने का आरोप लगाया. इसे लेकर ही विवाद शुरू हुआ. कांग्रेस की पार्षद और उनके पति का आरोप है कि कुछ लोगों ने आकर बदसलूकी और धक्कामुक्की कर हमला किया. स्थानीय पार्षद गीता सरदार का कहना है कि जल जमाव की समस्या हर जगह ही है, फिर भी अपने स्तर से इलाके में काम करवा रही हैं. इसके बावजूद कुछ लोगों ने आकर हमला किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है