पार्षद ने काम बंद करने का किया अनुरोध

आरोप है कि उन्होंने नगरपालिका कार्यालय में प्रवेश कर सभी कर्मचारियों से हाथ जोड़कर काम बंद करने को कहा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 1:21 AM

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले की गारुलिया नगरपालिका में शुक्रवार को वार्ड नंबर 9 के निर्दलीय पार्षद मकसूद हसन नगरपालिका कार्यालय में अचानक आ पहुंचे. आरोप है कि उन्होंने नगरपालिका कार्यालय में प्रवेश कर सभी कर्मचारियों से हाथ जोड़कर काम बंद करने को कहा. उनका आरोप था कि नगरपालिका की ओर से कार्य आवंटन में अनियमितता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बाबत जबतक नगरपालिका के उच्चाधिकारियों से बात नहीं हो जाती तब तक काम बंद करना होगा. मामले की जानकारी मिलने पर गारुलिया के चेयरमैन रमेन दास ने नोआपाड़ा थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. नोआपाड़ा थाने की पुलिस ने नगरपालिका पहुंच कर निर्दलीय पार्षद को समझाने का प्रयास किया. लेकिन निर्दलीय पार्षद की पुलिस से बहस हो गयी. आखिरकार निर्दलीय पार्षद को नगरपालिका के ऑफिस के एक रूम में ले जाकर उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया गया. उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनकी जो भी शिकायत है उसे चेयरमैन के सामने पेश कर बातचीत के माध्यम से समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version