व्यवसायी से दो करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में दंपती गिरफ्तार
पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि राहुल और उनकी पत्नी से उनकी मुलाकात एक पार्टी में हुई.
कोलकाता. सॉल्टलेक में एक व्यवसायी से दो करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में विधाननगर पूर्व थाने की पुलिस ने एक दंपती को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, राहुल गंगोपाध्याय और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि दोनों ने मिलकर सॉल्टलेक निवासी एक व्यवसायी को ज्वाइंट व्यवसाय करने की बात कहकर झांसे में लेकर उनसे दो करोड़ रुपये ठगी की. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि राहुल और उनकी पत्नी से उनकी मुलाकात एक पार्टी में हुई. बातचीत कर दोनों ने काफी गहरी दोस्त कर फिर धीरे-धीरे झांसे में लेकर ज्वाइंट रूप में व्यवसाय करने की बात कहकर दो करोड़ रुपये लिये. फिर न ही व्यवसाय शुरू किया और न ही रुपये वापस किये. धीरे-धीरे व्यवसायी का फोन भी उठाना दोनों बंद कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने विधाननगर पूर्व थाने में शिकायत की. जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि आरोपी पति-पत्नी के बैंक अकाउंट में उस व्यवसायी से रुपये लेनदेन के ट्रांजेक्शन के तथ्य पाये गये हैं. पुलिस पता लगा रही है कि इनके साथ और कौन-कौन लिप्त है. प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि इन लोगों ने और लोगों से भी ठगी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है