बच्चा खरीदने के आरोप में दमदम से दंपती गिरफ्तार
दंपति का नाम विजय संथालिया (38) और नेहा संथालिया (37) बताया गया है. उनके कब्जे से छह महीने की बच्ची को मुक्त कराया गया है.
दमदम स्थित फ्लैट में पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी पति-पत्नी को दबोचा कोलकाता. बच्चा खरीदने के आरोप में सीआइडी की टीम ने एक निसंतान दंपती को गिरफ्तार किया है. दंपति का नाम विजय संथालिया (38) और नेहा संथालिया (37) बताया गया है. उनके कब्जे से छह महीने की बच्ची को मुक्त कराया गया है. सीआइडी सूत्र बताते हैं कि उन्हें सोमवार रात दमदम में जेसोर रोड स्थित उनके फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है. सीआइडी को जानकारी मिली कि दंपती ने भारी रकम देकर बाल तस्कर माणिक हालदार से बच्चा खरीदा था. 10 नवंबर को माणिक और उसकी पत्नी को उनके नवजात बच्चे के साथ सीआइडी ने शालीमार स्टेशन से जाल बिछाकर गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में गिरफ्तारी के पहले एक अन्य बच्चे को उक्त दंपती को बेचने का खुलासा हुआ था. इस जानकारी के बाद सीआइडी की टीम ने यह कार्रवाई की. तस्कर से दंपती की पहचान सोशल नेटवर्किंग साइट से हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है