कूड़ेदान की सफाई करने के दौरान विस्फोट, झुलसा दंपती

मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत घुसुड़ी के चाढ़ा इलाके में एक बंद कारखाने के सामने कूड़ेदान की सफाई के दौरान अचानक हुए विस्फोट में दो सफाईकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 1:18 AM

दोनों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

संवाददाता, हावड़ा

मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत घुसुड़ी के चाढ़ा इलाके में एक बंद कारखाने के सामने कूड़ेदान की सफाई के दौरान अचानक हुए विस्फोट में दो सफाईकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गये. दोनों पति-पत्नी हैं. जख्मी दंपती का नाम दुलाल बाउरी (29) और तरुलता बाउरी (25) है. उन्हें पहले टीएल जायसवाल अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने की वजह से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, दंपती हावड़ा नगर निगम में सफाई कर्मचारी है. शुक्रवार सुबह रोज की तरह दोनों एक बंद कारखाने के सामने कूड़ेदान की सफाई कर रहे थे कि इसी समय अचानक विस्फोट हो गया.

विस्फोट इतना जोर का था कि दोनों झुलस गये. इस बारे में पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि कूड़ेदान में विस्फोटक नहीं, बल्कि एक बोतल में रासायनिक पदार्थ रखा हुआ था, जिसमें सफाई के दौरान विस्फोट हो गया. घटना की जांच के लिए फॉरेसिंक विभाग को सूचित किया गया है. पुलिस ने बताया कि पिछले कई महीनों से कारखाना बंद पड़ा है. पुलिस कारखाने के मालिक अमित कुमार साव से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version