किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद देह व्यापार में धकेलने की कोशिश करनेवाला दंपती दोषी करार
एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे देह व्यापार के लिए महिलाओं की मंडी में बेचने की कोशिश में गिरफ्तार दंपती को अदालत ने दोषी करार दिया है.
कोलकाता. एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे देह व्यापार के लिए महिलाओं की मंडी में बेचने की कोशिश में गिरफ्तार दंपती को अदालत ने दोषी करार दिया है. गिरफ्तार दंपती का नाम शेखर सामंत और प्रतिमा सामंत बताया गया है. बड़तला थाने की पुलिस ने दोनों को पकड़ा था. घटना वर्ष 2014 के मई महीने की है. कोलकाता के सिटी सेशन कोर्ट की विशेष पॉक्सो अदालत में इस मामले की सुनवाई के दौरान कुल 12 लोगों ने गवाही दी. विशेष सरकारी वकील दीपांकर कुंडू और सैकत पांडेय ने बताया कि इस मामले में बुधवार को कोर्ट ने शेखर सामंत और प्रतिमा सामंत को इस मामले में दोषी पाया. दोनों के लिए गुरुवार को सजा का ऐलान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है