दंपती ने पेट्रोल छिड़क कर शरीर में लगा ली आग, गंभीर
सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट से परेशान होकर एक दंपती ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली.
पांडुआ के खीरकुंडी नामाज ग्राम पंचायत इलाके की घटना
प्रतिनिधि, हुगली
सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट से परेशान होकर एक दंपती ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. उनकी हालत नाजुक बतायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, पांडुआ के खीरकुंडी नामाज ग्राम पंचायत के कोलिषंडा गांव के निवासी आसिफ हुसैन मोल्ला और खीरकुंडी के रहनेवाले अलोक हाजरा एक साथ हर्बल प्रोडक्ट का नेटवर्क बिजनेस करते थे.
हालांकि, हाल के दिनों में उनके रिश्तों में खटास आ गयी थी. बताया जा रहा है कि आसिफ हुसैन मोल्ला, अलोक पर कुछ पैसे पाने लेने का दावा कर रहा था. आरोप है कि पैसे नहीं मिलने पर आसिफ ने सोशल मीडिया पर फेसबुक लाइव कर अलोक को ठग कहकर बदनाम करना शुरू कर दिया.
इस पर अलोक और उनकी पत्नी मौसमी ने बार-बार अनुरोध किया कि आसिफ अपने सोशल मीडिया पोस्ट को डिलीट कर दे, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. इसके बाद दंपती फेसबुक पर लाइव आकर आग लगा ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है