कोर्ट के फैसले से साबित हो गया कि कोलकाता पुलिस सही थी : कुणाल
आरजी कर कांड में गिरफ्तार संजय राय को अदालत ने शनिवार को दोषी करार दिया. अदालत के इस फैसले पर तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि कोर्ट के फैसले से यह साबित हो गया कि कोलकाता पुलिस की जांच सही थी.
कोलकाता. आरजी कर कांड में गिरफ्तार संजय राय को अदालत ने शनिवार को दोषी करार दिया. अदालत के इस फैसले पर तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि कोर्ट के फैसले से यह साबित हो गया कि कोलकाता पुलिस की जांच सही थी. लोगों के एक वर्ग ने अपने राजनीतिक हित के लिए गलत सूचना फैलाने की कोशिश की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर चुकी हैं और उन्होंने ही सबसे पहले दोषियों को मृत्युदंड देने की मांग की थी. कोलकाता पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. हमने (तृणमूल ने) शुरू से ही इस घटना की निंदा की है, लेकिन लोगों के एक वर्ग ने अपने राजनीतिक और निजी हितों को पूरा क के लिए गलत सूचना फैलाने और लोगों को गुमराह करने की कोशिश की. आरजी कर की घटना के बाद तीन मामलों में राज्य पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और अपराधियों की सजा तय हो पायी. हम चाहते हैं कि इस मामले (आरजी कर मामला) में भी दोषी को मृत्युदंड मिले. वहीं, तृणमूल के वरिष्ठ सांसद सौगत राय ने भी अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि दोषी को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए, ताकि एक मिसाल कायम हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है