Loading election data...

Covid-19 : कोरोना से मुक्ति के लिए कोलकाता में हुआ ‘यज्ञ’

कोरोना वायरस जैसे महामारी के प्रभाव से बचाने के लिए कई जगहों पर लोगों ने भगवान की अाराधना से लेकर कई मन्नतें भी करने लगे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को उल्टाडांगा के 13 नंबर वार्ड में जवाहर लाल दत्त लेन स्थित शीतला मंदिर में यज्ञ किया गया.

By Panchayatnama | April 28, 2020 7:21 PM

कोलकाता : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से पूरी दुनिया परेशान है. हर देश इस महामारी से निबटने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास में लगा है. केंद्र सरकार ने इस संक्रमण से बचाव के लिए ही लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ा दी है. यहां तक की पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 21 मई तक के लिए अपने राज्य में और सतर्कता बरतने की घोषणा की है. इस बीच कोरोना वायरस जैसे महामारी के प्रभाव से बचाने के लिए कई जगहों पर लोगों ने भगवान की अाराधना से लेकर कई मन्नतें भी करने लगे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को उल्टाडांगा के 13 नंबर वार्ड में जवाहर लाल दत्त लेन स्थित शीतला मंदिर में यज्ञ किया गया.

Also Read: Covid-19 : 21 मई तक बंगाल सरकार बरतेगी सावधानी, केंद्र के दुकानों को खोलने के निर्देश पर ममता सरकार दो दिन में लेगी फैसला

इसका आयोजन कोलकाता नगर निगम के 13 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रवि पाल के नेतृत्व में हुआ. विधिवत रूप से पूजा हवन की शुरुआत हुई. यज्ञ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया. सुबह दो घंटे तक यज्ञ किया गया. श्री पाल ने बताया कि देश में कोरोना से मुक्ति की कामना की गयी. भगवान से प्रार्थना की गयी कि देश की स्थिति पहले की तरह सामान्य हो जाये और पीड़ित लोग भी स्वस्थ हो जायें.

इस महामारी से देश समेत पूरी दुनिया को निजात मिले. उन्होंने बताया कि इस यज्ञ के साथ ही रोजाना जरूरतमदों की मदद की जा रही है. पांच से छह सौ लोगों को हर रोज खाद्य सामग्री दी जा रही है. इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के नेता भी उपस्थित थे.

Also Read: Lockdown Effect : बंगाल में ऑनलाइन ही जमेगा रवींद्र जयंती और विश्व नृत्य दिवस का रंग

पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. केंद्र की स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार तक बंगाल में पॉजिटिव हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 697 हो गयी है, हालांकि इनमें से 20 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 109 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. जबकि देश में 29,974 पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं, जिसमें 7,027 लोग स्वस्थ होकर घर लौटें, वहीं 937 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है.

Next Article

Exit mobile version