Covid-19 : बंगाल में 24 घंटे में कोरोना के 28 नये मामले, अब तक 22 की मौत
पश्चिम बंगाल में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 522 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 28 लोग इस महामारी की चपेट में आये हैं, वहीं 10 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 119 हो गयी है.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 522 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 28 लोग इस महामारी की चपेट में आये हैं. मंगलवार को राज्य सचिवालय में मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने मीडिया से मुखातिब होकर यह जानकारी दी. सोमवार शाम तक पॉजिटिव लोगों की संख्या 504 थी. 24 घंटे में 28 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं, वहीं 10 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 119 हो गयी है. सरकार ने कोरोना से मौत के और दो मामलों की पुष्टि की है. अब कोरोना से मारे गये लोगों की संख्या बढ़ कर 22 हो गयी है.
मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि अब तक कुल 13,223 लोगों के सैंपल जांचे गये हैं. बंगाल में 75 प्रतिशत केस कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना से हैं. उन्होंने बताया कि अभी 268 विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन में भर्ती है. अब कुल क्वारंटीन 5,388 लोग हैं. श्री सिन्हा ने कहा कि अस्पतालों को नयी एडवाइजरी राज्य सरकार जल्द भेजेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना के इलाज में कारगर दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की बाजार में उपलब्धता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. दवा निर्माताओं को इससे लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दे दिये गये हैं.
दूसरी ओर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव द्वारा दिये गये आंकड़ों में विरोधाभास दिख रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े में पश्चिम बंगाल में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 697 बतायी जा रही है, जबकि राज्य के मुख्य सचिव ने 522 बता रहे हैं. वहीं, स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 109 बता रहा है, जबकि राज्य सरकार 119 बता रही है. कोरोना से मारे गये लोगों की पश्चिम बंगाल में 22 बतायी जा रही है, जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े में अभी 20 लोगों के मारे जाने के आंकड़े ही दर्ज हैं.