जगद्धात्री पूजा को लेकर सीपी ने की बैठक

रिसड़ा में जगद्धात्री पूजा को लेकर प्रशासनिक बैठक रिसड़ा के रवींद्र भवन में की गयी. अध्यक्षता चंदननगर के सीपी अमित पी जवालगी ने की

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2024 1:16 AM
an image

इलाके की 26 पूजा कमेटियों ने लिया हिस्सा

प्रतिनिधि, हुगली

रिसड़ा में जगद्धात्री पूजा को लेकर प्रशासनिक बैठक रिसड़ा के रवींद्र भवन में की गयी. अध्यक्षता चंदननगर के सीपी अमित पी जवालगी ने की. मौके पर डीसीपी श्रीरामपुर अर्णव विश्वास, रिसड़ा के सीआइ प्रबीर दत्ता, रिसड़ा थाना के प्रभारी संजय सरकार, सेवड़ाफूली जीआरपी के ओसी प्रद्युत घोष, आरपीएफ के सत्येंद्र सिंह, ओसी पूजा लाइसेंस, मृत्युंजय तिवारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और दमकल, बिजली सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे. स्वागत भाषण अर्णव विश्वास ने दिया.

रिसड़ा के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने जगद्धात्री पूजा के सुचारू आयोजन और पिछले वर्ष की समस्याओं के समाधान पर विस्तार से चर्चा की. प्रतिमा को 12 फीट रखने की अपील की गयी. थानेदार संजय सरकार ने बताया कि 26 पूजा कमेटियों ने हिस्सा लिया. बैठक में कमेटी के सचिव अभिजीत दास ने सभी 117 पूजा कमेटियों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया. मौके पर वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान, मनोज गोस्वामी, शुभजीत सरकार, किशोर घोष, तापस सर्कल, कौशिक मुखर्जी, ऊषा देवी साह सहित अन्य पार्षद भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version