आरजी कर पहुंचे सीपी, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
कोलकाता के सीपी मनोज वर्मा रविवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने कई विभागों का दौरा कर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
अस्पताल के कई विभागों का किया निरीक्षण, डॉक्टरों से बातचीत भी की
संवाददाता, कोलकाता
कोलकाता के सीपी मनोज वर्मा रविवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने कई विभागों का दौरा कर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. आउटपोस्ट में तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की.
इमरजेंसी विभाग का भी निरीक्षण किया. वहां की सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना. दिन व रात में कितने पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, इसकी जानकारी ली. इसके बाद कुछ जूनियर एवं सीनियर डॉक्टरों से बातचीत कर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने में उनसे सुझाव भी मांगें.
बता दें कि हाल ही में शहर के छह बड़े अस्पतालों में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को रातिरेर साथी योजना के तहत रात की सुरक्षा में तैनात किया गया है. अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था में और क्या सुधार की जरूरत है, यह जानने के लिए सीपी आरजी कर पहुंचे थे. उनके साथ अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है