10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद मीनार स्थित बाजी बाजार पहुंचे पुलिस आयुक्त दुकानदारों से ग्रीन पटाखों के बारे में ली जानकारी

मंगलवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा शहीद मीनार मैदान में लगे बाजी बाजार का निरीक्षण करने पहुंचे.

संवाददाता, कोलकाता

मंगलवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा शहीद मीनार मैदान में लगे बाजी बाजार का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीपी ने विभिन्न ग्रीन पटाखों के स्टॉल का जायजा लिया.

दुकानदार व्यवसाय के दौरान अपनी दुकानों में सुरक्षा संबंधी उपकरणों का इस्तेमाल कर पुलिस व अदालत के नियमों का कितना पालन कर रहे हैं, इस बारे में उनसे बातचीत की. साथ ही वहां बेचे जा रहे ग्रीन पटाखों के पैकेट पर छपे क्यूआर कोड के बारे में भी जानकारी ली.

शहीद मीनार मैदान में लगे बाजी बाजार में दुकान नंबर 102 के व्यवसायी व संगठन के सदस्य शेख राजा ने कहा कि पुलिस आयुक्त ने पूरे बाजार का दौरा कर सुरक्षा से संबंधित किये गये इंतजाम पर संतोष जताया.

सीपी मनोज वर्मा ने पत्रकारों से कहा : लोगों से आवेदन है कि वे राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कलकत्ता हाइकोर्ट व कोलकाता पुलिस द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन करते हुए लोग सिर्फ ग्रीन पटाखे ही जलायें. प्रतिबंधित पटाखे जलाने पर कोलकाता पुलिस कार्रवाई करेगी. महानगर के प्रत्येक इलाकों में लोगों से ग्रीन पटाखे जलाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. कोलकाता पुलिस की तरफ से कालीपूजा व दीपावली को लेकर सुरक्षा से संबंधित विशेष इंतजाम किये गये हैं. महानगर की हर गली में निगरानी के साथ-साथ ऊंची इमारतों पर भी पुलिस नजर रख रही है, जिससे कहीं से कोई प्रतिबंधित पटाखे न जला सके. कोलकाता पुलिस रोजाना प्रतिबंधित पटाखे जब्त कर इससे जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें