माकपा नेता पर लगा महिला पत्रकार से छेड़छाड़ का आरोप

एक महिला पत्रकार ने फेसबुक लाइव कर पूर्व माकपा विधायक तन्मय भट्टाचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 12:52 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

एक महिला पत्रकार ने फेसबुक लाइव कर पूर्व माकपा विधायक तन्मय भट्टाचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद रविवार शाम को माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने भट्टाचार्य को निलंबित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भट्टाचार्य के खिलाफ लगे आरोप की पार्टी अपने स्तर पर जांच करेगी. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तन्मय भट्टाचार्य निलंबित रहेंगे. बाद में जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कदम उठाये जायेंगे.

संवाददाताओं से बातचीत में मोहम्मद सलीम ने कहा कि इसकी (घटना) सूचना शाम को मिली. पार्टी महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला गंभीरता से लेती है. माकपा ऐसी हरकतों का कभी समर्थन नहीं करती है. हम इसे क्षमा की दृष्टिकोण से भी नहीं देखते हैं. पार्टी में आंतरिक शिकायत कमेटी है. कमेटी मामले की जांच करेगी. इसमें कुछ समय लगेगा. फिलहाल उन्हें (तन्मय भट्टाचार्य) निलंबित किया जा रहा है. जांच कितने समय में पूरी होगी, यह कमेटी की जांच पर निर्भर है. कमेटी की ओर से जो प्रस्ताव दिया जायेगा, उसके मुताबिक अगला कदम उठाया जायेगा. दूसरी ओर माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि महिला पत्रकार का फेसबुक लाइव उन्होंने देखा. देख कर बहुत ही खराब लगा. पार्टी इस पर फैसला लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version