माकपा नेता मीनाक्षी मुखर्जी ने तृणमूल पर साधा निशाना
बारासात पशु तस्करी के मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल को जमानत मिलने के बाद घर लौटने पर माकपा की नेता मीनाक्षी मुखर्जी ने जमकर कटाक्ष किया.
प्रतिनिधि, बारासात
पशु तस्करी के मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल को जमानत मिलने के बाद घर लौटने पर माकपा की नेता मीनाक्षी मुखर्जी ने जमकर कटाक्ष किया. मीनाक्षी मुखर्जी मंगलवार रात दत्तपुकुर में एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. वहां उन्होंने अनुब्रत मंडल से लेकर राज्य के सत्तारूढ़ दल के लोगों पर जमकर हमला बोला.
माकपा नेता ने कहा कि अनुब्रत मंडल को बाघ कहने वाले और उनसे मिलने के लिए उनके घर जाने वाले सभी उनके पार्टनर हैं. मालूम रहे कि राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने अनुब्रत को बाघ कहकर संबोधित किया था.
साथ ही बोलपुर के विधायक व मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा व सिउड़ी के विधायक विकास राय चौधरी समेत तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल के घर लौटने के बाद उनके आवास पर मिलने के लिए गये थे. लेकिन चंद्रनाथ सिन्हा और विकास राय चौधरी नहीं मिल पाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है