13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा नेता शतरूप ने शुभेंदु पर साधा निशाना

घोष ने कहा कि एक समय उन्होंने (शुभेंदु) सिंगूर में ममता बनर्जी के साथ नैनो कारखाने के खिलाफ आंदोलन कर बंगाल का सर्वनाश किया था.

हुगली. चुचुंड़ा स्थित रवींद्र भवन में आयोजित सातवें हुगली जिला संगीता मेले में पहुंचे माकपा नेता शतरूप घोष ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर जमकर निशाना साधा. घोष ने कहा कि एक समय उन्होंने (शुभेंदु) सिंगूर में ममता बनर्जी के साथ नैनो कारखाने के खिलाफ आंदोलन कर बंगाल का सर्वनाश किया था. आज टाटा के हिमायती बन रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के नाम पर नैनो कारखाने के सामने नाटक किया. अगर भाजपा विधायक का बस चले, तो वह सिर मुंडवा कर श्राद्ध कार्य भी करा सकते हैं. बता दें कि शुक्रवार को सिंगूर में शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा ने मौन जुलूस निकाल उद्यमी रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी थी. मौके पर शुभेंदु ने कहा था कि यदि भाजपा सत्ता में आयी, तो वह टाटा को बंगाल में वापस लाएंगे. उनके इसी बयान पर सतरूप घोष ने तंज कसा.

भाजपा ने जहां सभा की थी, उस जगह का किया शुद्धिकरण

शनिवार को सिंगूर जमीन रक्षा समिति के अध्यक्ष व मंत्री बेचाराम मान्ना के निर्देश पर आनंद मोहन दास और मानिक पाल के नेतृत्व में समिति के सदस्यों और आंदोलनकारियों के परिजनों ने उस जगह का शुद्धिकरण किया, जहां शुक्रवार को भाजपा ने सभा की थी. समिति के सदस्यों ने उक्त जगह की गोबर से लिपाई की और वहां गंगा जल का छिड़काव किया. समिति के सदस्यों का कहना है कि सिंगूर में शुभेंदु अधिकारी की काली परछाई पड़ी है, जिसे साफ करना जरूरी था. वहीं, भाजपा हुगली जिला सांगठनिक के महासचिव सुरेश साव ने कहा कि तृणमूल यह सब केवल लाइमलाइट में बने रहने के लिए कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें