16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डानकुनी में माकपा का राज्य सम्मेलन 22 से

राज्य माकपा की दो दिवसीय राज्य कमेटी की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई.

प्रकाश करात करेंगे उद्घाटन

संवाददाता, कोलकाता.

राज्य माकपा की दो दिवसीय राज्य कमेटी की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई. बैठक में राज्य सम्मेलन सम्मेलन की तैयारियों व प्रस्ताव सहित मौजूदा आंदोलन को चर्चा हुई. माकपा के राज्य सचिव मो. सलीम ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य सम्मेलन के पहले यह बैठक होती है. राज्य सम्मेलन हुगली जिले के डानकुनी में 22 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगा. इसका उद्घाटन प्रकाश करात करेंगे. सम्मलेन में कई आला नेता मौजूद रहेंगे. 25 फरवरी को ही डानकुनी में एक सभा की जायेगी. उन्होंने बताया कि सलाइन कांड को लेकर राज्य भर में माकपा ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ नौ फरवरी को आरजी कर की पीड़िता के जन्मदिन के मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

माकपा ने इसका समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि उक्त दिन मेडिकल कॉलेज से आरजी कर मेडिकल कॉलेज तक एक जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस में लोगों के शामिल होने के लिए उन्होंने आह्वान किया. 21 फरवरी को मातृभाषा दिवस का पालन किया जायेगा. उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि केंद्रीय बजट से बेरोजगारी और बढ़ेगी. सरकार ने जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया गया. बीमा में 100 फीसदी एफडीआइ खोल दिया गया है.

उन्होंने कहा कि वाममोर्चा की बैठक में इसे लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार होगी. वाममोर्चा की बैठक के बाद इस बारे में जानकारी दी जायेगी. अमेरिका से हथकड़ी व पैर में जंजीर बांध कर भारतीयों को भेजने की भी उन्होंने निंदा की. देवचा-पचामी को लेकर सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप भी राज्य सचिव ने लगाया. यहां कौन क्या कर रहा है, इस बारे में सरकार स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह रही है. आदिवासियों व अल्पसंख्यकों की जमीन हड़पी जा रही है. देवचा-पचामी को लेकर भाजपा व अन्य दल कुछ नहीं बोल रहे हैं. यह सब मिलीभगत का नतीजा है. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में कानून व्यवस्था बदहाल है, वहां कोई निवेश करने नहीं आयेगा. वाममोर्चा के समय जब बुद्धदेव भट्टाचार्य मुख्यमंत्री थे, उस समय बंगाल औद्योगिक निवेश के मामले में पहले स्थान पर था. फिर से यदि वाममोर्चा की सरकार आयी तो उद्योग को हम आगे लेकर जायेंगे. तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बयान की भी उन्होंने निंदा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें