सलाइन कांड के खिलाफ आज से प्रदर्शन करेगी माकपा

बता दें कि कोविड के समय माकपा के रेड वॉलंटियर ने राज्य भर में असहाय लोगों की सेवा की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:03 AM

कोलकाता. शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि रविवार से सलाइन कांड को लेकर पार्टी के युवा व गण संगठन सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में सलाइन का संकट पैदा हुआ है. इसे लेकर रविवार से ही छात्र व युवा सड़क पर उतरेंगे. बता दें कि कोविड के समय माकपा के रेड वॉलंटियर ने राज्य भर में असहाय लोगों की सेवा की थी. अब फिर से माकपा इस वाहिनी को सक्रिय करने में जुट गयी है. सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सलाइन नहीं मिल रहा है. इसके लिए क्या बंदोबस्त किये जा सकते हैं, इस पर पार्टी की ओर से देखने को कहा गया है. पार्टी के एक नेता ने बताया कि आरजी कर की घटना ने सभी को हिला कर रख दिया था. लेकिन अब यह समझना होगा कि अब वैसा माहौल नहीं है. अब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आंदोलन करना होगा. पार्टी के राज्य सचिव मो सलीम ने आज यह साफ कर दिया. माकपा के आंदोलन को लेकर मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें सड़क पर उतरने की इच्छा हुई है, वे जरूर उतरें. इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़नेवाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version