अवैध तरीके से पटाखा बनाने वालों की कसेगी नकेल

ग्रामीण हावड़ा पुलिस अब अवैध तरीके से पटाखा बनानेवालों पर नकेल कसने जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 1:32 AM

हावड़ा. ग्रामीण हावड़ा के उलबेड़िया थाना अंतर्गत गंगारामपुर इलाके में एक मकान में आतिशबाजी के दौरान तीन नाबालिग समेत चार की मौत और उलबेड़िया के ही तांतीबेड़िया इलाके में एक मकान में विस्फोट होने की घटना से सबक लेते हुए ग्रामीण हावड़ा पुलिस अब अवैध तरीके से पटाखा बनानेवालों पर नकेल कसने जा रही है. इस बाबत एक ग्रुप तैयार किया है. ग्रुप का नाम स्पेशल सर्च ग्रुप (एसएसजी) है. इस ग्रुप में पुलिस, उलबेड़िया नगरपालिका के चेयरमैन अभय दास के अलावा स्थानीय क्लबों को शामिल किया गया है. जानकारी के अनुसार, यह ग्रुप इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए काम करेगा. ग्रुप के सदस्य जागरूकता अभियान भी चलायेंगे. चेयरमैन अभय दास ने बताया : हमलोग स्थानीय क्लब के साथ मिलकर यह पता लगायेंगे कि किसी के घर में अवैध तरीके से पटाखा बनाया जा रहा है कि नहीं. यह सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी. एडिशनल एसपी डॉ जार्ज जॉन ने कहा कि ग्रामीण हावड़ा में अवैध तरीके से पटाखा बनाने वालों को नहीं बख्शा जायेगा. यह ग्रुप सक्रिय होकर काम करेगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version