फिर मकानों में दरार, होटलों में शिफ्ट किये गये 11 परिवार

ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के सियालदह-एस्प्लानेड खंड में सुरंग निर्माण कार्य के दौरान मेट्रो क्रॉस-पैसेज में फिर पानी का रिसाव देखा गया. एकाध घरों में दरार आने की बात भी सामने आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 1:28 AM

संवाददाता, कोलकाता

ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के सियालदह-एस्प्लानेड खंड में सुरंग निर्माण कार्य के दौरान मेट्रो क्रॉस-पैसेज में फिर पानी का रिसाव देखा गया. एकाध घरों में दरार आने की बात भी सामने आयी है. बताया जा रहा है कि ड्रिलिंग ऑपरेशन के के चलते यह समस्या हुई है. इस घटना के बाद केएमआरसीएल ने एहतियातन गुरुवार रात को बहूबाजार के दुर्गा पिटुरी लेन निवासी 52 लोगों को उनके घर से स्थानीय होटलों में शिफ्ट कर दिया.

स्थानीय लोगों ने सेंट्रल मेट्रो स्टेशन में किया प्रदर्शन

बहूबाजार के दुर्गा पिटुरी लेन के बाशिदों और कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (केएमआरसीएल) के अधिकारियों के बीच इमारतों में दरार और पानी के रिसाव को लेकर शुक्रवार को बहस हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोग पार्षद विश्वरूप डे के साथ सेंट्रल मेट्रो स्टेशन में टिकट कियोस्क के पास धरने पर बैठ गये. स्थिति नियंत्रित करने के लिए तुरंत मेट्रो का प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया. आरपीएफ कर्मियों ने समझा-बुझाकर प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया. पार्षद ने कहा कि बहूबाजार 2019 से अब तक चार बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. लोगों को उनके घरों से विस्थापित कर दिया गया हैं. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का कोई अस्थायी समाधान नहीं निकला, तो वे फिर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version