Loading election data...

दो से 20 दिसंबर तक प्रत्येक ब्लॉक में लगेगा शिल्प समाधान शिविर

राज्य के सुक्ष्म, लघु और हस्तशिल्प उद्योग से जुड़े कारीगरों की विभिन्न समस्याओं तथा सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए राज्य के हर ब्लॉक में ‘शिल्प समाधान शिविर’ लगाया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 1:39 AM
an image

राज्य सरकार करेगी आयोजन

प्रत्येक ब्लॉक एवं शहरी क्षेत्र में 550 कैंप खोलने का निर्देश

संवाददाता, कोलकाता

राज्य के सुक्ष्म, लघु और हस्तशिल्प उद्योग से जुड़े कारीगरों की विभिन्न समस्याओं तथा सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए राज्य के हर ब्लॉक में ‘शिल्प समाधान शिविर’ लगाया जायेगा. शिविर दो से 20 दिसंबर तक लगेगा. इसे लेकर राज्य के लघु, मध्यम एवं कपड़ा विभाग ने प्रत्येक ब्लॉक एवं शहरी क्षेत्र में 550 कैंप खोलने का निर्देश दिया है. विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि प्रत्येक शिविर में हस्तशिल्प एवं कारीगरों के कम से कम 10 स्टॉल होने चाहिये. शिविर में लघु, मध्यम एवं कपड़ा उद्योग विभाग के प्रतिनिधियों के अलावा पंचायत, कृषि, पिछड़ा कल्याण, उच्च शिक्षा विभाग और ब्लॉक स्तरीय ‘बैंकर्स समितियों’ के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.

इसका उद्देश्य छोटे, कुटीर और कारीगरों की शिकायतों को सुनना और उसका समाधान खोजना है. इसके साथ ही शिविर के माध्यम से कारीगरों को और विभिन्न सरकारी योजनाओं में मिलने वाले लाभ के बारे में जागरूक किया जायेगा. राज्य के लघु, मध्यम एवं कपड़ा विभाग के सचिव राजेश पांडे ने पत्र लिखकर जिलाधिकारियों को इस शिविर के लिए की जाने वाली तैयारियों की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी दी है.

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने दिसंबर माह को ‘लघु, मध्यम एवं वस्त्र उद्योग माह’ घोषित किया है. राज्य के लघु, मध्यम और कपड़ा उद्योग विभाग ने नये उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए चार नयी योजनाओं की घोषणा की है. बेरोजगार युवाओं को व्यवसाय के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पश्चिम बंगाल फ्यूचर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version