Loading election data...

विधानसभा में हाफिज आलम सैरानी को दी गयी श्रद्धांजलि

राज्य के पूर्व मंत्री हाफिज आलम सैरानी का पार्थिव शरीर मंगलवार को विधानसभा लाया गया. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी सहित अन्य विधायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सोमवार को कांग्रेस नेता सैरानी का इंतकाल हो गया था. फाॅरवर्ड ब्लॉक के पूर्व नेता 2022 में कांग्रेस में शामिल हुए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 11:22 PM
an image

कोलकाता.

राज्य के पूर्व मंत्री हाफिज आलम सैरानी का पार्थिव शरीर मंगलवार को विधानसभा लाया गया. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी सहित अन्य विधायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सोमवार को कांग्रेस नेता सैरानी का इंतकाल हो गया था. फाॅरवर्ड ब्लॉक के पूर्व नेता 2022 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय विधान भवन में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर पूर्व विधायक अली इमरान रम्ज भी मौजूद रहे. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर उत्तर दिनाजपुर स्थित उनके निवास स्थान ले जाया गया, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया. सैरानी लंबे समय से फाॅरवर्ड ब्लॉक से जुड़े हुए थे. उनके बड़े भाई रमजान अली की हत्या के बाद 1994 में हुए उपचुनाव में वह विधायक बने. 1996 में विधायक बनने के बाद वाममोर्चा सरकार में मंत्री बने थे. वर्ष 2006 तक वह मंत्री पद पर रहे. वर्ष 2006 में कांग्रेस की दीपा दासमुंशी से चुनाव हार हार गये थे. 2022 में वह कांग्रेस में शामिल हुए थे. 2023 में उन्हें प्रदेश कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया था. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कहा कि बंगाल की राजनीति में उनके योगदान को हमेशा याद किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version