हुगली : जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तातेंडा तैयबू पहुंचे चंदननगर

एक समय जिम्बाब्वे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार तैयबू ने बोर्ड के साथ गंभीर विवाद के चलते अचानक क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 1:12 AM

हुगली. नये साल की शुरुआत में बेहला क्रिकेट अकादमी के प्रमुख कोच विश्वजीत मुखर्जी की पहल पर जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान व दिग्गज क्रिकेटर तातेंडा तैयबू कोलकाता पहुंचे. एक समय जिम्बाब्वे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार तैयबू ने बोर्ड के साथ गंभीर विवाद के चलते अचानक क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि, अपने करियर में तैयबू ने 28 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले हैं. वर्तमान में वह पापुआ न्यू गिनी में कोचिंग कर रहे हैं. इस बार विश्वजीत मुखर्जी के निमंत्रण पर वह कोलकाता पहुंचे, जहां वे युवा क्रिकेट छात्रों को क्रिकेट की बारीकियां सिखायेंगे. बुधवार को तैयबू चंदननगर पहुंचे. चंदननगर बॉयज क्लब इस साल अपना शताब्दी वर्ष का जश्न मना रहा है. इस अवसर पर ग्लोबल क्रिकेट अकादमी में तैयबू क्रिकेट छात्रों को टिप्स देंगे. साथ ही, चंदननगर बॉयज क्लब की ओर से उनका सम्मान भी किया जायेगा. एनसीए लेवल-2 सर्टिफाइड कोच विश्वजीत मुखर्जी के मार्गदर्शन में तैयबू कोलकाता में तीन दिन तक कोचिंग देंगे. दो से चार जनवरी तक वह सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक विवेकानंद अकादमी में राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी के छात्रों को प्रशिक्षित करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक टालीगंज अग्रगामी के मैदान में मोंटू घोष क्रिकेट अकादमी के छात्रों को कोचिंग देंगे. जिम्बाब्वे के इस महान क्रिकेटर का कोलकाता दौरा क्रिकेट छात्रों के लिए एक अद्वितीय अनुभव साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version