13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला अस्पताल में ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ निर्माण कार्य अधर में लटका

पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने हावड़ा जिला अस्पताल में ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ (सीसीबी) बनाने की मंजूरी दी थी.

आवंटित राशि कम होने का आरोप

संवाददाता, हावड़ा.

पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने हावड़ा जिला अस्पताल में ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ (सीसीबी) बनाने की मंजूरी दी थी. इसी क्रम में पिछले वर्ष अगस्त महीने में अस्पताल में 100 बेड वाली ‘सीसीबी’ बनाने का काम शुरू हुआ, लेकिन कुछ दिनों बाद ही काम को बंद कर दिया गया. बताया जा रहा है कि सीसीबी बनाने के लिए पर्याप्त जमीन नहीं होने और फंड की कमी की वजह से पीडब्ल्यूडी ने काम को बंद कर दिया. काम बंद होने के बाद अस्पताल के ठीक बीचों बीच मिट्टी और निर्माण सामग्री का ढेर लग गया है, जिससे अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी हो रही है.

काम फिर कब से शुरू होगा, इसे लेकर संशय बरकरार है. जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष मार्च में राज्य सरकार को 100 बिस्तरों के 22 अस्पतालों में सीसीबी बनाने के लिए केंद्र से मंजूरी मिली थी.

अन्य अस्पतालों की तरह हावड़ा जिला अस्पताल में भी काम शुरू हुआ लेकिन जमीन से संबंधित समस्या होने की वजह से काम को बीच में ही बंद कर दिया गया. जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, अगस्त में शुरू हुई इस योजना के तहत अस्पताल के अंदर एक दोमंजिला इमारत (ऑक्सीजन और डायलिसिस यूनिट) को तोड़ना था और इस दो यूनिट को दूसरे भवन में शिफ्ट करना था, लेकिन किसी कारणवश यह नहीं हो सका. यही कारण है कि काम को बीच में बंद करना पड़ा. वहीं, बताया जा रहा है कि इस योजना के लिए जो राशि केंद्र से आवंटित हुई थी, वह कम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें