दक्षिणेश्वर, काशीपुर, तारापीठ, आद्यापीठ समेत अन्य जगहों पर कल्पतरु उत्सव को लेकर भक्तों की जुटी भीड़ कोलकाता. नववर्ष के प्रथम दिन धार्मिक स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गयी. एक जनवरी को ही कल्पतरु उत्सव मनाये जाने के कारण इस अवसर पर दक्षिणेश्वर, उत्तर कोलकाता के काशीपुर उद्यान बाटी, आद्यापीठ व तारापीठ में सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ा रहा. इधर, कालीशुपर के उद्यान बाटी में भी भक्तों की भीड़ रही, तो वहीं, दक्षिणेश्वर मंदिर में मां भवतारिणी के दर्शन व पूजन के लिए सुबह से ही लोगों की लंबी कतार देखी गयी. इसी तरह से दक्षिणेश्वर के आद्यापीठ में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ रही. वहां तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए. उधर, तारापीठ में भी सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी रही. इधर, दक्षिणेश्वर रामकृष्ण संघ आद्यापीठ की महिला प्रमुख दीपा मां ने बताया कि नववर्ष पर कल्पतरु उत्सव पर आद्यापीठ में दूर-दूर से भक्त आते हैं. मंगल आरती, नगर कीर्तन समेत कई कार्यक्रम हुए. पांच हजार से अधिक भक्तों ने मां का प्रसाद ग्रहण किया. इधर, नववर्ष पर तमाम धार्मिक स्थलों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. कालीघाट स्थित मां काली मंदिर में भी भक्तों ने मां काली का दर्शन कर नववर्ष पर अपने विकास के साथ ही देश में शांति की कामना की. इधर, दक्षिणेश्वर मंदिर में गयी एक महिला श्रद्धालु ने मां से एक संतान की प्राथना की, तो वहीं, सुमित्रा घोष नामक मित्रा दास नामक केष्टोपुर की निवासी ने कहा कि वह अपने बच्चों के मंगल की कामना की. इसी तरह से पूर्व बर्दवान से आये डी राय ने कहा कि भारत में शांति बनी रहे, देश का विकास हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है