छठ पूजा : बिहार-यूपी जानेवालों की हावड़ा-सियालदह में उमड़ी भीड़

छठ पूजा के मद्देनजर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों की भीड़ हावड़ा और सियालदह स्टेशन पर उमड़ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 1:26 AM
an image

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से की गयी पुख्ता व्यवस्था

कोलकाता. छठ पूजा के मद्देनजर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों की भीड़ हावड़ा और सियालदह स्टेशन पर उमड़ रही है. यात्रियों को स्टेशन में परेशानी नहीं हो, इसके लिए तमाम प्रबंध किये गये हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों स्टेशनों पर अधिक संख्या में आरपीएफ को तैनात किया गया है. यात्रियों को जनरल कोच में चढ़ने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए आरपीएफ के जवान प्लेटफॉर्म पर मुस्तैद हैं. सभी अनारक्षित टिकट काउंटर 24 घंटे के लिए खुले हैं. हावड़ा स्टेशन पर अतिरिक्त दो यूटीएस काउंटर भी खोले गये हैं. सभी यूटीएस काउंटरों पर डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. बूथ भी लगाये गये हैं. दिव्यांग यात्रियों के लिए भी टिकट काउंटर की सुविधा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version