23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडपों में दर्शनार्थियों की उमड़ी भीड़ चप्पे-चप्पे पर है पुलिस की पैनी नजर

दुर्गापूजा में चतुर्थी से ही महानगर के लगभग सभी पूजा मंडपों में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. स्थिति को पहले से भांप कर कोलकाता पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़ प्रबंध किये गये हैं.

महानगर में तैनात किये गये 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मी

बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी तैनात

संवाददाता, कोलकातादुर्गापूजा में चतुर्थी से ही महानगर के लगभग सभी पूजा मंडपों में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. स्थिति को पहले से भांप कर कोलकाता पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़ प्रबंध किये गये हैं. पूरे महानगर में 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. इनमें डिप्टी कमिश्नर रैंक के 36 अधिकारी सख्ती से निगरानी रख रहे हैं. बड़े पूजा मंडपों के आसपास 58 वॉच टावर से भी पुलिसकर्मी हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. जिस मंडप में लोगों की अधिक भीड़ उमड़ रही है, वहां ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. प्रत्येक इलाके में बाइक से पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही है. 16 क्विक रिस्पांस टीमें भी तैनात की गयी हैं. बड़े पूजा मंडपों के आसपास 30 एंबुलेंस की तैनाती की गयी है. पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रित करने के लिए 200 जगहों पर पुलिस पिकेट बनाये गये हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक पूजा मंडप में बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी हैं. महानगर में जगह-जगह नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही है. इधर, पूजा के दिनों में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए लगभग 4300 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रखा गया है. पूजा के दौरान 18 सहायक आयुक्त, 104 इंस्पेक्टर और 550 सार्जेंट और सहायक उप-निरीक्षक इस साल पूजा के दौरान यातायात का प्रबंधन में तैनात हैं. इसके अलावा, 3600 ट्रैफिक कांस्टेबलों को सड़कों पर तैनात किया गया है. वहीं, 5200 अस्थायी होम गार्ड भी तैनात किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें