सीयू: बीटेक की 49 रिक्त सीटों को भरने को लेकर 30 को बैठक

पहले कितने छात्र इसमें शामिल हो रहे हैं, इसी आधार पर समीक्षा की जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 12:36 AM

कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय, छात्रों को यह पता लगाने के लिए बुला रहा है कि क्या उन्होंने जेईई बोर्ड द्वारा आयोजित केंद्रीकृत प्रवेश के माध्यम से एडमिशन के बाद सीयू में बीटेक कार्यक्रम बंद कर दिया है. सीयू इस बात का आकलन कर रहा है कि पहले कितने छात्र इसमें शामिल हो रहे हैं, इसी आधार पर समीक्षा की जायेगी. प्रत्येक वर्ष बीटेक कक्षाओं में रिक्त सीटों की संख्या सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय को स्वतंत्र काउंसलिंग आयोजित करनी पड़ती है.विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है कि वह स्वयं काउंसलिंग आयोजित करेगा. सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग के बाद खाली रह गयी चार वर्षीय बीटेक की 414 सीटों में से 49 सीटों को भरने के लिए 30 सितंबर को बैठक होगी. इंजीनियरिंग और विज्ञान संकाय के सचिव अमित रॉय ने बताया कि खाली सीटों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि उन्होंने देखा है कि नामांकित कुछ छात्र कक्षाओं में भाग नहीं ले रहे हैं. जहां तक 49 सीटों का सवाल है, हमारे पास पुष्टि है कि उन्होंने कहीं और प्रवेश ले लिया है, लेकिन कुछ सीटें ऐसी हैं, जहां छात्र कक्षाओं में भाग नहीं ले रहे हैं. हम उन्हें फोन कर रहे हैं या ईमेल भेजकर पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने सीयू में बीटेक कार्यक्रम बंद कर दिया है.

अगर वे पुष्टि करते हैं, तो हम उन सीटों के लिए भी काउंसलिंग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version