पीजी में बांग्ला परीक्षा के नतीजे जल्द जारी करेगी सीयू

कलकत्ता यूनिवर्सिटी (सीयू) बांग्ला, स्नातकोत्तर (पीजी) के प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम शीघ्र प्रकाशित करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 1:05 AM

आज विश्वविद्यालय खुलने पर हो सकती है घोषणा

कोलकाता. कलकत्ता यूनिवर्सिटी (सीयू) बांग्ला, स्नातकोत्तर (पीजी) के प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम शीघ्र प्रकाशित करेगा. पीजी के बांग्ला विषय के जिन 120 छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षकों द्वारा खो दी गयी थीं, उन्हें गायब हुईं उत्तरपुस्तिका के लिए चार में से किसी एक पेपर में प्राप्त उच्चतम अंकों को स्वीकार करने का विकल्प दिया गया है. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि परिणाम प्रकाशित करने के बारे में निर्णय सोमवार को घोषित किये जाने की संभावना है. गौरतलब है कि कोलकाता के दो और दक्षिण 24 परगना के एक कॉलेज, जो स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं, इन कॉलेजों के परीक्षकों ने उन चार पेपरों में से एक की आंसर शीट खो दी, जिसके लिए छात्रों ने अप्रैल में परीक्षा दी थी. स्क्रिप्ट खो जाने के बाद 1,000 छात्रों के परिणाम अटके हुए हैं. वीसी शांता दत्त ने कहा कि विश्वविद्यालय जल्द ही तय करेगा कि परिणाम कब प्रकाशित किये जायेंगे. हमें परिणाम प्रकाशित करने पर शीघ्र निर्णय लेना होगा, अन्यथा वे खोये हुए पेपर के लिए चार पेपरों में से किसी एक में प्राप्त उच्चतम अंकों को स्वीकार करने का विकल्प नहीं चुन पायेंगे. सोमवार को जब विश्वविद्यालय खुलेगा, तो परिणाम प्रकाशित करने पर निर्णय की घोषणा होने की संभावना है. उसके बाद कॉलेज प्रशासन को छात्रों को विकल्प फॉर्म देना होगा, जिसमें पूछा जायेगा कि क्या वे चार में से किसी भी पेपर में प्राप्त उच्चतम अंकों को खोये हुए पेपर के अंक के रूप में मानना चाहते हैं या वे फिर से परीक्षा देना चाहते हैं. विश्वविद्यालय को कार्रवाई के बारे में विभाग को भी सूचित करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version