पीजी के नतीजे शीघ्र जारी करने को लेकर सीयू पोर्टल शुरू करेगा

सीयू को परीक्षा के नतीजे घोषित करने में देरी के कारण लंबे समय से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इससे छात्रों और शिक्षकों में भी निराशा पैदा हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 1:05 AM

नयी प्रणाली से परीक्षा प्रक्रिया के विभिन्न पहलू हो सकेंगे सुव्यवस्थित कोलकाता. कलकत्ता यूनिवर्सिटी (सीयू) ने स्नातकोत्तर (पीजी) छात्रों के लिए परिणाम प्रकाशन प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से एक नया पोर्टल शुरू करने की योजना बनायी है. सीयू को परीक्षा के नतीजे घोषित करने में देरी के कारण लंबे समय से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इससे छात्रों और शिक्षकों में भी निराशा पैदा हो रही है. विशेष रूप से बीए, बीएससी और बीकॉम के अलावा स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम, बीटेक और एलएलबी के नतीजों में विलंब न हो, इसे ध्यान में रखकर पोर्टल को शुरु किया जायेगा. परीक्षा नतीजों में देरी को दूर करने व रिजल्ट शीघ्र सुनिश्चित करने के लिए सीयू ने यह नयी पहल की है. यह पहल 2017 में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए शुरू की गयी एक समान पोर्टल की सफलता के बाद की गयी है, जिसने शुरुआत में बीकॉम छात्रों की सेवा की और बाद में 2018 तक बीए और बीएससी पाठ्यक्रमों को शामिल करने के लिए इसका विस्तार किया गया. नयी प्रणाली से परीक्षा प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं को सुव्यवस्थित करने की उम्मीद है. इससे नतीजों का प्रकाशन सुचारू एवं तय समय पर होगा. कलकत्ता विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोर्टल परीक्षा पूर्व और परीक्षा के बाद के चरणों को कवर करेगा. इसमें परीक्षकों के लिए उत्तर पुस्तिकाएं अपलोड करने और अंक शीघ्रता से प्रस्तुत करने की सुविधा शामिल होगी. साथ ही अंक दर्ज होने के बाद त्वरित जांच का प्रावधान भी होगा. यह प्रणाली परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को परीक्षा से संबंधित सभी गतिविधियों पर नजर रखने में भी सक्षम बनायेगी. इसके अतिरिक्त, स्नातकोत्तर छात्र, पोर्टल के माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे और प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए पहले ही सिंडिकेट से मंजूरी मिल चुकी है और वे कुलपति के मार्गदर्शन में इस प्लेटफॉर्म के विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. कलकत्ता विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पोर्टल के निर्माण के लिए निविदा अभी जारी नहीं की गयी है लेकिन जल्द ही इसके जारी होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version