सड़क हादसे में साइकिल चालक जख्मी
उत्तर 24 परगना के सोदपुर के एकफोर्ड रोड इलाके में ट्रक के धक्के से साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के सोदपुर के एकफोर्ड रोड इलाके में ट्रक के धक्के से साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे कमरहट्टी स्थित सागर दत्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने सोदपुर के रासमणि मोड़ चौराहे पर पथावरोध कर दिया. उनका आरोप है कि बदहाल सड़कों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं. जब-तक प्रशासन इस सड़क पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही बंद नहीं करता और बदहाल सड़क की मरम्मत व नवीनीकरण नहीं किया जाता, तब तक तक वे सड़क पर उतर कर रास्ता जाम करते रहेंगे. इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही तुरंत खड़दह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, करीब दो घंटे के बाद पुलिस के आश्वासन पर स्थानीय लोगों ने जाम को हटा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है