घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे स्थानीय विधायक अवैध तरीके से चल रहे वाहनों पर सख्त कारवाई करने की मांग की प्रतिनिधि, हुगली चुंचुड़ा के हुसैन गली निवासी पार्थसारथी घोष (53) की रविवार की दोपहर एक ऑटो की टक्कर से मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. पार्थसारथी घोष की सीएमओएच ऑफिस के सामने जेरॉक्स की दुकान है. वह साइकिल से अपनी दुकान की ओर जा रहे थे. उसी समय चुंचुड़ा-बंडेल रूट के एक ऑटो, जिसमें यात्री सवार थे ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ऑटो पलट गया और पार्थसारथी गंभीर रूप से घायल हो गये. ऑटो चालक और झारखंड निवासी यात्री संदीप कुमार गुप्ता भी घायल हुए. तीनों को तुरंत इमामबाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां पार्थसारथी घोष को मृत घोषित कर दिया गया. ऑटो चालक और घायल यात्री का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी पाकर चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि पार्थसारथी घोष तृणमूल कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता थे. उनकी पत्नी मितु भी तृणमूल की सदस्य हैं. यह घटना बेहद दुखद है. घटना की खबर सुनकर तृणमूल के स्थानीय पार्षद और उनके रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे. विधायक ने कहा कि ऑटो और टोटो के दुरुपयोग पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है. बिना लाइसेंस और दस्तावेजों के वाहन चल रहे हैं, जिससे स्थिति खतरनाक हो गयी है. उन्होंने कहा कि वह चंदननगर पुलिस कमिश्नर और ट्रैफिक विभाग से बात कर इन पर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है