Cyclone Amphan : तूफान प्रभावित इलाकों में भाजपा कार्यकर्ता राहत कार्यों के लिए तैयार : विजयवर्गीय
भारतीय जनता पार्टी के महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने पार्टी सांसदों, विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को चक्रवाती तूफान अम्फन (Cyclone Amphan) के दौरान सजग रहते हुए प्रभावित इलाकों में लोगों की सहायता करने को कहा है.
कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने पार्टी सांसदों, विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को चक्रवाती तूफान अम्फन (Cyclone Amphan) के दौरान सजग रहते हुए प्रभावित इलाकों में लोगों की सहायता करने को कहा है. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की तूफान से प्रभावित होने वाले राज्यों के पार्टी नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद कहा कि संकट की इस घड़ी में हमारे कार्यकर्ता राहत कार्य में जुटे रहेंगे. पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भाजपा की तरफ से राहत शिविर लगाये जा रहे हैं.
भाजपा अध्यक्ष श्री नड्डा के साथ संगठन महामंत्री बी एल संतोष, पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, केरल भाजपा के अध्यक्ष के सुरेन्द्रन, तमिलनाडु के अध्यक्ष डा एल मुरुगन और अन्य नेताओं ने पूरी स्थिति पर चर्चा की. श्री विजयवर्गीय ने कहा कि तूफान से प्रभावित होने वाले राज्यों में कार्यकर्ताओं को लोगों के लिए भोजन, पानी, दवा और सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए कहा गया है. यह तूफान 20 मई की दोपहर तक पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के पास टकरा सकता है. इस दौरान इसकी रफ्तार 195 किलोमीटर प्रति घंटे होने का अनुमान है.
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से तटीय इलाकों में आपदा प्रबंधन के पूरे इंतजाम किये गये हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह राहत और बचाव कार्यों पर निगरानी रख रहे हैं. तीनों सेनाओं सहित एनडीआरएफ (NDRF) की टीमों को तैनात किया गया है. तूफान के कारण भारी नुकसान की आशंका जतायी गयी है.
भाजपा महासचिव ने कहा कि पश्चिम बंगाल की भाजपा (West bengal bjp) की तरफ से राहत पहुंचाने के प्रबंध किये जा रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ता तटीय इलाकों में सुरक्षित स्थानों पर भेजे गये लोगों के लिए भोजन व दवा का इंतजाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि कम से कम नुकसान हो. प्रभावित इलाकों में दवाओं का इंतजाम किया जा रहा है.
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि इस बारे में पश्चिम बंगाल भाजपा के नेताओं ने भी वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये तूफान से होने वाले नुकसान और राहत कार्यों पर विचार विमर्श किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता लोगों को तूफान के दौरान जानकारी भी पहुचायेंगे.