हुगली. बुधवार की रात मगरा थाना क्षेत्र में डकैतों ने पुलिसकर्मियों पर ही बम फेंक दिया. हालांकि पुलिसवाले बच गये. जानकारी के मुताबिक डकैतों का एक गिरोह कालीतला ब्रिज के पास डकैती की योजना के साथ पहुंचा था, लेकिन मगरा थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डकैतों को घेर लिया. घटना के समय नाका चेकिंग अभियान को हुगली ग्रामीण पुलिस के अधीक्षक कामनाशीष सेन के नेतृत्व में चलाया जा रहा था. घटनास्थल पर मगरा थाना के प्रभारी दीपांकर सरकार के अलावा अन्य आला अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई की. पुलिस एक डकैत को पकड़ने में कामयाब रही. उसके पास से एक हथियार भी जब्त किया गया. जब पुलिस ने डकैतों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की तो डकैतों ने पुलिस के वाहन पर ताबड़-तोड़ बम फेंके. इस हमले में पुलिस का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. जिला पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने साहस दिखाते हुए तुरंत सर्च अभियान चलाकर एक और डकैत को गिरफ्तार कर लिया. यानी कुल दो डकैत पकड़ लिये गये. डकैत दो बाइक पर सवार होकर पूर्व बर्दवान जिले के कालना की तरफ से आये थे. बाकी डकैतों की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है