कौन हैं दादू, बाप्पा दा और साहेब? पुलिस पता लगाने में जुटी
इनकै नाम बार-बार ऑडियो में क्यों लिये गये, इसका पता लगा रही पुलिस
इनकै नाम बार-बार ऑडियो में क्यों लिये गये, इसका पता लगा रही पुलिस
इधर, माकपा की तरफ से अब आपस में इंटरनेट कॉल के जरिये बातचीत करने की बनायी गयी रणनीति
कोलकाता.आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद जूनियर डॉक्टरों द्वारा न्याय की मांग पर शुरू किये गये प्रदर्शन के बीच ””””हमें न्याय चाहिए””””. इसका एक ऑडियो क्लिप सामने आया है. जिसे तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष की तरफ से सोशल मीडिया में शेयर किया गया था. इसके तुरंत बाद कल्तान दासगुप्ता और संजीव दास नामक आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अब वे दोनों पुलिस हिरासत में हैं. इस ऑडियो क्लिप के मिलने के बाद कोलकाता पुलिस सूत्रों का कहना है कि ऑडियो क्लिप में किसी दादू, बाप्पा दा और साहेब की बात कही जा रही है. लेकिन वे तीनों कौन हैं? अब कोलकाता पुलिस की टीम इसकी तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि आरजी कर अस्पताल घटना में न्याय की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर करीब 35 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, राज्य सरकार ने अब तक जूनियर डॉक्टरों से मुलाकात नहीं की है. जिसके परिणामस्वरूप सरकारी अस्पतालों की स्थिति अब भी चिंताजनक है. ऐसे माहौल में ये तीनों रहस्यमयी लोग, जिनके बारे में ऑडियो क्लिप में कहा जा रहा है, वे कौन हैं, इसे लेकर जांच शुरू की गयी है. साहेब, बप्पा दा और दादू के नाम सामने आये हैं. पुलिस इसका पता लगा रही है कि ये तीनों कौन हैं.
इधर, माकपा सूत्रों का कहना है कि लगातार ऑडियो कॉल के रिकार्ड होने के कारण अब माकपा की तरफ से आपस में बातचीत इंटरनेट कॉल के जरिये करने की रणनीति बनायी जा रही है. अब आपस में व्हाट्सऐप व इंटरनेट के अन्य स्रोत के जरिये आपस में बातचीत करने का निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है