डाना ने पश्चिम मेदिनीपुर में भी मचायी तबाही

चक्रवाती तूफान डाना ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले में जमकर तबाही मचायी. गुरुवार देर रात व शुक्रवार तड़के तूफान के लैंडफाल के बाद तेज हवा और बारिश शुरू हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 1:38 AM

खड़गपुर .चक्रवाती तूफान डाना ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले में जमकर तबाही मचायी. गुरुवार देर रात व शुक्रवार तड़के तूफान के लैंडफाल के बाद तेज हवा और बारिश शुरू हो गयी. आंधी-बारिश में 420 मकान क्षतिग्रस्त हो गये. इनमें 318 कच्चे और 102 पक्के मकान शामिल हैं. 26 जगहों पर बिजली के पोल टूटे गये. इससे कई इलाकों बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. कई जगहों पर पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गये.

उधर, 32 हजार लोगों को जिले के विभिन्न राहत शिविरों में रखा गया है. जिले में रिलीफ टीम के सदस्यों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन का दावा है कि तूफान के दौरान कहीं से अप्रिय घटना की खबर नहीं है. प्रभावित इलाकों पर पुलिस और प्रशासनिक के अधिकारी नजर बनाये हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version