15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dana Cyclone : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ का असर, दीघा समेत अन्य तटवर्ती इलाकों में पसरा सन्नाटा

Dana Cyclone : अन्य दिनों में दीघा, ओल्ड दीघा, मंदारमणि, ताजपुर में समुद्र के किनारे जो भीड़ का नजारा दिखता था, ठीक उसके विपरीत इस दिन सुबह से ही वे इलाकों बिल्कुल सुनसान दिखे.

Dana Cyclone : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ के मद्देनजर पूर्व मेदिनीपुर में दीघा, मंदारमणि, ताजपुर समेत अन्य तटवर्ती इलाकों में पुलिस व प्रशासन की ओर से सतर्कता बरती जा रही है. गुरुवार की सुबह से ही इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. सुरक्षा के बाबत दीघा व अन्य तटवर्ती इलाकों में समुद्र के पास मौजूद दुकानों को बंद करा दिया गया. अन्य दिनों में दीघा, ओल्ड दीघा, मंदारमणि, ताजपुर में समुद्र के किनारे जो भीड़ का नजारा दिखता था, ठीक उसके विपरीत इस दिन सुबह से ही वे इलाकों बिल्कुल सुनसान दिखे.

दीघा समेत तमाम तटवर्ती इलाकों में हाई अलर्ट

अप्रिय घटना से बचने व समुद्र के किनारे कोई व्यक्ति नहीं जा सके, इसके लिए पुलिस ने बैरिकेड भी लगाया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में दीघा समेत तमाम तटवर्ती इलाकों में हाई अलर्ट है. यहां मौजूद तमाम होटलों से पर्यटकों को गत बुधवार को ही खाली करा दिया गया था. उनकी इलाकों से जल्द वापसी हो, इसके लिए पर्यटकों के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध कराये गये थे.

लगातार की जा रही है माइकिंग

माइकिंग के जरिये लोगों से समुद्र के पास नहीं जाने के लिए सतर्क करने का काम भी दिनभर जारी रहा. मंदारमणि में समुद्र के किनारे बनाये गये अस्थायी रेस्तरां को पुलिस ने इस दिन बंद करा दिया. वहां से लोगों को सुरक्षित स्थान पर भी ले जाया गया.

Also read : Mamata Banerjee : डाना चक्रवात पर ममता बनर्जी की पैनी नजर कहा,डरे नहीं रहे सतर्क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें