कल सुबह तट पर पहुंचेगा ‘डाना’, आज शाम छह बजे से विमानों का परिचालन 15 घंटे के लिए रहेगा बंद

‘डाना’ शुक्रवार को तड़के ओडिशा के भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच दस्तक देगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 1:53 AM
an image

संवाददाता/कोलकाता, हल्दिया. चक्रवाती तूफान ‘डाना’ शुक्रवार को तड़के ओडिशा के भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच दस्तक देगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी. भुवनेश्वर में स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा: चक्रवाती तूफान की दिशा के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह केंद्रपाड़ा जिले के भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और भद्रक जिले के धामरा बंदरगाह के बीच दस्तक देगा. उन्होंने कहा कि ‘डाना’ के प्रभाव के चलते दो मीटर तक ऊंची समुद्री लहरें उठने का अनुमान है तथा चक्रवात 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से तट पर पहुंचेगा. उधर, चक्रवात ‘डाना’ के संभावित प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कोलकाता हवाई अड्डा के अधिकारियों ने गुरुवार शाम छह बजे से 15 घंटे के लिए उड़ानों का परिचालन स्थगित करने का फैसला किया है.

‘बाहरी बैंड’ पूर्वी तट से टकराया:

चक्रवात डाना का ‘बाहरी बैंड’ बुधवार दोपहर पूर्वी तट से टकराया, जिससे ओडिशा के केंद्रपाड़ा और भद्रक जिले के कुछ हिस्सों में बारिश और प्रतिकूल मौसम परिस्थितियां देखने को मिलीं. इसके फलस्वरूप कोलकाता व आसपास के जिलों में भी सुबह बारिश हुई. बादलों और गरज के साथ आने वाले तूफान की बाहरी घुमावदार पट्टियों को ‘बाहरी बैंड’ कहते हैं. ये पट्टियां घुमावदार तरीके से तूफान के केंद्र से दूर होती जाती हैं जिससे प्रभावित क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होती है.

हेल्प लाइन नंबर

कोलकाता नगर निगम : 22861212, 22861313, 22861414हावड़ा नगर निगम : 6292232870डब्ल्यूबीएसइडीसीएल : 8900793503, 8900793504सीइएससी : 35011912, 44031912, व्हाट्सएप नंबर : 7439001912, विशेष हेल्पलाइन नंबर : 9831079666, 9831083700कोलकाता पुलिस : 94326-10455, 94326-10445, 94326-10430, व्हाट्सएप : 62922-63440

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version