दासनगर की भारत जूट मिल बंद, 500 श्रमिक बेरोजगार
जिले के दासनगर के माकड़दह रोड स्थित भारत जूट मिल गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गयी
हावड़ा. जिले के दासनगर के माकड़दह रोड स्थित भारत जूट मिल गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गयी. प्रबंधन ने मिल के गेट पर कार्य स्थगन का नोटिस लगाकर मिल बंद करने की घोषणा कर दी. दुर्गापूजा से पहले मिल बंद होने से श्रमिकों में भारी नाराजगी है. मिल के बंद होने से करीब 500 श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं. प्रबंधन के इस फैसले के खिलाफ श्रमिकों ने मिल के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने यह फैसला वापस लेने की मांग की. जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के अधीन भारत जूट मिल में करीब 500 श्रमिक कार्यरत हैं. पिछले तीन दिनों से श्रमिकों और प्रबंधन के बीच अनबन चल रही थी. श्रमिकों ने बताया कि उन पर काम का बेवजह दबाव बनाया जा रहा था. दो की जगह चार मशीनें चलाने का दबाव डाला जा रहा था. अचानक प्रबंधन ने पूजा के पहले कार्य स्थगन का नोटिस लगाकर मिल बंद कर दी.एक श्रमिक ने बताया कि वेतन और पूजा का बोनस दिये बिना ही प्रबंधन ने मिल बंद कर दिया. यह हम श्रमिकों के साथ अन्याय है. प्रबंधन जल्द मिल खोल कर हम श्रमिकों को राहत दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है