शांतिपुर अस्पताल में पिता से साफ करायी गयी बेटी की उल्टी

सरकारी अस्पताल में मरीज की उल्टी को उसके पिता से साफ कराने का आरोप डॉक्टर पर लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 12:38 AM
an image

डॉक्टर ने किया आरोप से इनकार

कल्याणी. सरकारी अस्पताल में मरीज की उल्टी को उसके पिता से साफ कराने का आरोप डॉक्टर पर लगा है. घटना नदिया जिले के शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल की है. मामले के सामने आने के बाद अस्पताल परिसर में तनाव फैल गया. मरीज के पिता ने घटना की शिकायत अस्पताल अधीक्षक से की है. अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

उल्लेखनीय है कि शांतिपुर के हरिपुर मेल फील्ड क्षेत्र के निवासी समीर शील अपनी पांच वर्षीय बेटी को बुखार और उल्टी की शिकायत के बाद शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल लेकर आये थे. डॉक्टर तन्मय सरकार आपातकालीन विभाग में कार्यरत थे. बच्चे की जांच के दौरान मरीज ने आपातकालीन विभाग के दरवाजे के पास उल्टी कर दी.

आरोप है कि इसके बाद आपातकालीन विभाग में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बच्ची के पिता पर उल्टी साफ करने के लिए दबाव डाला. घटना का एक वीडियो वायरल हो गया है. जिसमें बच्ची के पिता को उल्टी साफ करते हुए दिखाया गया है. डॉक्टर को कहते हुए सुना गया ‘अगर ट्रेन या बस में ऐसा है तो क्या आप सफाई नहीं करते?’ हालांकि इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि प्रभात खबर द्वारा नहीं की गयी है. हालांकि डॉक्टर ने जबरन उल्टी साफ कराने के आरोप से इनकार किया है. डाक्टर तन्मय सरकार ने कहा कि मरीज के पिता ने खुद कहा था कि वह उल्टी साफ कर देंगे लेकिन उन्हें किसी भी तरह से मजबूर नहीं किया गया. फिर भी अगर मरीज का परिवार शिकायत करता है तो उन्हें कुछ नहीं कहना है. उन्होंने यह भी कहा कि घटना के दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों को नहीं बुलाया. लेकिन मरीज के पिता की शिकायत झूठी है. उन्होंने कहा कि वह उल्टी साफ कर देंगे. लड़की के पिता समीर शील ने शांतिपुर अस्पताल के अधीक्षक के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शांतिपुर अस्पताल अधीक्षक तारक बर्मन ने कहा कि वास्तव में क्या घटना हुई है इसकी जांच करायी जायेगी.

शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल की इस घटना पर रिपोर्ट मांगी गयी है. सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य सचिव ने सीएमओएच से रिपोर्ट मांगी है. आरोपियों को शोकॉज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version